अररिया /अरुण कुमार
अररिया में पुलिस को हथियार धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है ।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारत नेपाल सीमा से सटे घुरना में दो पिस्टल,तीन मैगजीन एवं 27 जिन्दा कारतुस के साथ दो धंधेबाजों को बॉर्डर से गिरफ्तार किया है । एसपी अशोक कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि घूरना ओ०पी० अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिला कि महेश पट्टी काली मंदिर के पास हथियार का क्रय विक्रय होने वाला है।
इस सूचना पर ओ०पी० अध्यक्ष एवं एस०एस०बी० के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए महेश पट्टी पुल के पास से
विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया तलाशी लेने पर उसके कमर से दो पिस्टल एवं 07 जिन्दा कारतुस पाया गया तथा उसके पिठु बैग से तीन मैगजीन तथा 20 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
बरामद आग्नेयास्त्र के संबंध में गिरफ्तार युवक विकास कुमार द्वारा बताया कि यह सारा हथियार एवं गोली अनिश कुमार का है। विकास की निशानदेही पर अनीश को भी गिरफ्तार किया गया। वही पुलिस द्वारा दोनो के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।
