तेतलिया गांव में एक महीने से जल मीनार बंद,आयरन युक्त पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के नजरपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार स्थित तेतलिया गांव में एक महीने से जल मीनार बंद पड़ा हुआ है।जिस कारण लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में पीएचईडी विभाग के प्रति लोगों में काफी आक्रोश है।विद्यानाथ पासवान,साकीब आलम,नुरुन निशा,जसीम अख्तर, रणबीर कुमार, दीपक कुमार इत्यादि ग्रामीणों ने बताया कि एक महीने से हम लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है।

जलापूर्ति बंद रहने से आयारण युक्त पानी पीना पड़ रहा है। यहां चापाकल से निकलने वाली पानी में प्रचुर मात्रा में आयरन पाया जाता है जो पीने योग्य नहीं है।इसकी शिकायत हम लोगों के द्वारा जनप्रतिनिधि एवं विभाग से की गई है लेकिन कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई है। इस संदर्भ में जल मीनार का पंप चालक राहुल कुमार का कहना है कि जल मीनार में लगा बिजली मोटर समेत बिजली के अन्य उपकरण खराब हो गया है जिस कारण पानी सप्लाई बंद है।

इस समस्या से विभाग को अवगत कराया गया है।
इस संबंध में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप मंडल ने कहा कीनजरपुर पंचायत के वार्ड चार तेतलिया गांव में स्थित जल मीनार से पंचायत के वार्ड संख्या एक, तीन और चार में शुद्ध पेयजल जल की सप्लाई किया जाता है। जलापूर्ति बंद रहने से इन वार्डों की एक बड़ी आबादी को शुद्ध पेयजल से वंचित रहना पड़ रहा है। उऊ विभाग से मांग है कि जल्द ही लोगों को जलापूर्ति सुनिश्चित कराएं। उन्होंने बताया कि पंचायत के सभी पंप संचालकों को दिसंबर माह से मानदेय का भुगतान भी नहीं किया गया है।

तेतलिया गांव में एक महीने से जल मीनार बंद,आयरन युक्त पानी पीने को मजबूर ग्रामीण