- नानू बाबा के परम शिष्य थे अवध बिहारी सिंह, 40 वर्षों से अधिक काली मंदिर में दी थी अपनी सेवा
- अवध बिहारी सिंह उर्फ बम को था काफी धार्मिक जानकारी, नानू बाबा भी करते थे धार्मिक ज्ञान प्राप्त
अररिया /अरुण कुमार
मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में रविवार को श्रद्धापूर्वक मां खड्गेश्वरी के भक्त व नानु बाबा वरीय शिष्य अवध बिहारी सिंह उर्फ बम का 11 वां पुण्यतिथि मनाया गया। इस दौरान मां खड्गेश्वरी के साधक नानु बाबा समेत सैकड़ों भक्तों ने श्रद्धांजलि दी। नानु बाबा ने बाताया कि अवध बिहार सिंह छपरा जिला के रहने वाले थे।
वह भवन निर्माण ऑफिस में कार्यरत थे।उन्होंने अररिया में नौकरी करते हुए लगभग 40 वर्षां से अधिक मां खड्गेश्वरी का निष्ठा के साथ सेवा किया,जो कभी नहीं भुला जा सकता है। साथ ही उन्हें धर्म के बारे में भी काफी जानकारी था। इस कारण लोग उनसे धार्मिक ज्ञान प्राप्त करते थे।मौके पर उनके पुत्र गुड्डु सिंह, विकास कुमार सिंह, अरुण मिश्रा, शंकर माली, मिहिर झा, अर्जुन मंडल, अरुण आनंद, दिलीप मंडल,हेमंत कुमार हीरा आदि ने पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया।






























