रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक ,बहनों को भाईयो का इंतजार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया

भाई-बहनों के अटूट प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व इस बार गुरुवार 31अगस्त यानी आज मनाया जाएगा।रक्षा बंधन पर्व होने को लेकर बुधवार को पोठिया बाजार की राखी के दुकानें राखियों से पूरी तरह से सजी हुई दिखी। बहन और भाई तोहफे में देने के लिए राखी के साथ साथ मिठाई,चॉकलेट, कपड़ा, इत्यादि उपहार ले रहे हैं।प्रखंड क्षेत्र के पोठिया,तैयबपुर,छत्तरगाछ,दामलबारी आदि स्थानों पर राखियों की दुकानें सजी दिखी।

दुकानों पर रखी सुंदर-सुंदर राखियां बहनों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी है।ज्ञातव्य हो कि भाइयों को डाक-कूरियर से राखी भेजने के लिए खरीददारी पिछले सप्ताह से ही जारी है।बच्चों के लिए मोरपंखी,कार्टून,मोती-रुद्राक्ष,म्यूजिक और टेडी वाली राखियां खरीदी जा रही हैं।बाजार में तमाम स्थानों पर अस्थायी दुकानें भी लगने लगी हैं।

राखी के व्यापारी,नंदलाल साहा,राजेश्वर साह,दुलाल साह,ने बताया कि गुजरात के अहमदाबाद और पश्चिम बंगाल के कोलकाता से ही अमूमन सभी राखियां आती हैं।मैटल में काफी आकर्षक राखियां हैं,जो खूब पसंद की जा रही हैं।पहले चाइनीज राखियां भी आती थीं,लेकिन अब सभी राखियां स्वदेशी ही हैं।फुटकर बिक्री शुरू हो चुकी है।साथ ही कस्बे और गांवों के दुकानदार भी राखी ले जा रहे हैं।

वहीं रक्षाबंधन के दिन शुभ मुर्हत की जानकारी देते हुए सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के पुजारी अभय झा ने बताया कि इस वर्ष राखी कब बांधी जाएगी इसे लेकर लोगों में काफी प्रश्न थे,जिसे देखते हुए मंदिर के माध्यम से सभी लोगों को जानकारी दी गयी,इस वर्ष रक्षाबंधन पूर्ण रूप से 31 अगस्त गुरुवार को मनाया जाएगा।रक्षाबंधन के लिए सूर्योदय से पूरा दिन श्रेष्ठ है।बहने अपने भाइयों के हाथों की कलाई पर राखियां बांध सकेगी।पुजारी अभय झा के अनुसार इस दिन श्रावणी कर्म भी होता है।

रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक ,बहनों को भाईयो का इंतजार