किशनगंज /सागर चन्द्रा
ट्रेन में सफर के दौरान एक महिला अचानक गायब हो गई। बंगाल के कूचबिहार निवासी मानसिक रूप से बीमार महिला अपने पति रतन घोष के साथ 13147 अप उत्तरबंग एक्सप्रेस के बी थ्री कोच के बर्थ नंबर 53 में सियालदह से न्यू कूचबिहार तक सफर कर रही थी। बुधवार अल सुबह ट्रेन के किशनगंज पहुंचते ही वह प्लेटफार्म नंबर एक पर उतर गई थी। ट्रेन के एनजेपी पहुचने के बाद जब पति की नींद खुली तो उसे पत्नी को गायब मिली।
पत्नी को तलाश करते हुए पति किशनगंज पहुंचा और आरपीएफ अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई। लेकिन इसबीच महिला भटकते हुए खगड़ा माछमारा जा पहुंची। जहां उसे बदहवास भटकता देख कर बजरंगदल के कार्यकर्ताओं उसे महिला थाना के माध्यम से परिजन के हवाले कर दिया।सुनील तिवारी , छोटू पासवान ,राकेश,विक्रम ,रंजीत सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।
Post Views: 172