छात्राओं और अध्यापकों ने पेड़ पर रक्षा सूत्र बंधकर पेड़ बचाने का लिया संकल्प

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

बुधवार को फारबिसगंज कॉलेज ,फारबिसगंज B.Ed प्रभाग में छात्र अध्यापक ,छात्रा अध्यापिकाओं द्वारा अपने हाथ से राखी का निर्माण कर विभाग के किनारे लगे पेड़ों को बचाने के लिए उसे पर राखी बांधी| बी.एड प्रभाग के कला शिक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने राखी पेड़ों को बांधकर ,यह प्रण लिया की वह पेड़ों को बचाएंगे और पेड़ों को लगाएंगे।

उनकी मुहिम होगी पेड़ों को राखी बांध उन्हें बचाने का प्रयास करेंगे| जिस तरह” भाइयों के कलाई पर राखी बांध, वह रक्षा का वचन लेते हैं ,ठीक उसी तरह पेड़ों को राखी बांध या सुनिश्चित करें कि वह पेड़ सुरक्षित रहे और उसकी रक्षा करें” पेड़ हमारे पर्यावरण और हमारे जीवन के लिए लाभप्रद हैं ,इसलिए हम लोग को पेड़ों की रक्षा हेतु कुछ ऐसे मुहिम चलाने होंगे जिससे कि पेड़ों को और पर्यावरण को बचाया जा सके।

मूहिम में लवली कण॓,रेशमा, संगम, दिव्या ,स्नेहा, पूजा, निरंजन ,कुमारी शिवाका,रंजू ,खुशबू ,सोनी, साहिब जिया ,शोभा ,प्रीति ,नेहा, मयंक, सुमित ,रतन ,अभिषेक, मुंतज़िर, ललन ,आकाश ,केशव, पियूष ,आशुतोष और सुमित उपस्थित थे|

छात्राओं और अध्यापकों ने पेड़ पर रक्षा सूत्र बंधकर पेड़ बचाने का लिया संकल्प