पूर्व एमएलसी हुलास पांडे के बेटे ने की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /प्रतिनिधि

पूर्व एमएलसी हुलास पांडे के चौदह वर्षीय बेटे ने खुद को गोली मारकर हत्या कर लिया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।गोली लगने के बाद उसे आनन फानन में पारस अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र की है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। श्री पांडेय की बेटे की मौत हो गयी है। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली है ।गौरतलब हो की श्री हुलास पांडे लोजपा रामविलास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बेहद करीबी माने जाते है।फिलहाल पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है।जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।

पूर्व एमएलसी हुलास पांडे के बेटे ने की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस