बिहार : पत्नी ने पति के ऊपर किया एसिड अटैक , आरोपी पत्नी सहित 5 लोग गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार/रितेश रंजन

अवैध संबंध की वजह से पत्नी ने घटना को दिया अंजाम ।

कटिहार जिले में एक सनसनी खेज घटना घटी है । जहां बार-बार घरेलू विवाद और विवाद के दौरान पति-पत्नी में मारपीट की घटना में  बरारी थाना क्षेत्र के सूजापुर गांव में एक पत्नी ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर पति के चेहरा पर  एसिड अटैक कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घटना के बारे में बताया जा रहा है की पत्नी भारती देवी अक्सर छोटी-छोटी बात को लेकर घर में झंझट करती थी, पति को उसके चरित्र को लेकर भी कुछ संदेह था । जिस कारण वह उन्हें घर से बाहर जाने से भी रोकते थे ।

इन सभी बातों को लेकर विवाद गहरा हो गया जिस पर पत्नी ने अपने रिश्तेदार और ग्रामीण प्रतिनिधियों के साथ मिलकर पति पर एसिड अटैक कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया । फिलहाल सात में से 5 आरोपी पत्नी उसकी बहन और बहन के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।

जबकि इस मामले में चार अन्य आरोपी फरार है। घटना की पुष्टि करते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरकांत झा ने कहा कि पूरा मामला प्रथम दृष्टा में घरेलू विवाद से जोड़कर ही लग रहा है हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करनी है फिलहाल पीड़ित संजय मंडल खतरे से बाहर है और उन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।घटना के बाद पूरे इलाके में इस मामले की चर्चा गर्म है और पत्नी की करतूत की सभी निंदा कर रहे है ।

बिहार : पत्नी ने पति के ऊपर किया एसिड अटैक , आरोपी पत्नी सहित 5 लोग गिरफ्तार