किशनगंज/विजय कुमार साहा
टेढ़ागाछ अंतर्गत मटियारी पंचायत स्थित माली टोला में कनकई नदी से विस्थापित कटाव पीड़ितों का रविवार को खोशी देवी ने जायजा लिया।उन्होंने पीड़ित परिवारों की समस्याओं से रूबरू हुये।उन्होंने कनकई नदी के कटाव से पीड़ित परिवारों की जानकारी ली।
इस दौरान ग्रामीणों ने बताया माली टोला घनी आबादी वाला गाँव था। विगत कई वर्षों में गाँव के सैकड़ों परिवार कटाव के कारण बेघर हो गये। ग्रामीणों ने बताया इस वर्ष 63 घर नदी में कटकर विलीन हो गया।अब वे बेघर हो चुके हैं।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इतनी भारी संख्या में लोगों की क्षति होने के बाद भी सरकारी स्तर से कटावरोधी कार्य यहाँ नहीं हो रही है।

ग्रामीणों ने नदी में पानी कम होते देख कर स्वंय कटावरोधी कार्य करना शुरू कर दिया है।गौरतलब है कि 63 घर नदी में कटने के बाद अब 150 घरों पर कटाव का खतरा मंडराने लगा है।गाँव के बीचों बीच पक्की सड़क भी नदी के कटाव के कारण नष्ट हो गई है।वहीं बीजेपी कार्यकर्ता सह पूर्व जीप उपाध्यक्ष खोशी देवी ने पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिया है।
उन्होंने कहा कटाव का निरीक्षण प्रशासन द्वारा की गई है।आप सभी को सरकारी सहायता मिलेगी।जहाँ तक कटावरोधी कार्य में प्रशासन की उदासीनता रही है।उन्होंने कहा जल निसरन विभाग द्वारा कटावरोधी कार्य कराने की मांग जिला पदाधिकारी से की जाएगी।