उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्ताऱ किया है। नासरीगंज रोहतास निवासी संजय कुमार यादव पिता सुरेश यादव ने विगत कई दिनों से बंगाल के गोर्रा डांगी में अपना ठिकाना बना लिया था और वहीं से किशनगंज और आसपास के इलाके में शराब सप्लाई करता था। जिसकी भनक मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम उसके पीछे लग गई थी।

रविवार को वह शराब की खेप को किशनगंज स्थित ठिकाने पर पहुंचाने जा रहा था। लेकिन मझिया के समीप घात लगाकर बैठी टीम ने उसे दबोच लिया। बाइक की तलाशी लेने पर झोली में छिपा कर रखे 300 एम एल की 60 बोतल देशी शराब, 375 एम एल की 15 बोतल देशी शराब के साथ साथ 180 एम एल की 12 बोतल विदेशी शराब बरामद कर उसे गिरफ्ताऱ कर लिया। वहीं पूछताछ के दौरान भी गिरफ्ताऱ आरोपी ने कई सनसनीखेज खुलासे किए। जिसके आधार पर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल