
टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के रीजनल डिस्ट्रिक्ट डाइरेक्टर (आरडीडी) डॉ विजय कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ का निरीक्षण किया। उन्होंने निबंधन काउंटर, ओपीडी में मरीज की संख्या, दवा वितरण केंद्र, लेबर रूम आदि का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए, साथ ही दवाई, वैक्सीन की उपलब्धता व रख रखाव के बारे में जानकारी हाशिल किया और अस्पताल को अच्छे से रंग कराने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ०प्रमोद कुमार को दिया।इस दौरान अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, बीएचएम यशवंत कुमार व अन्य चिकित्सक शामिल रहे।
Post Views: 154