किशनगंज :प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ परिसर में मिशन इंद्र धनुष को लेकर बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज /विजय कुमार साह

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ में गुरुवार को मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तीसरे चरण के कार्य को लेकर चिकित्सा प्रभारी ने बैठक का आयोजन किया। जिसमें जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में चिकित्सा प्रभारी डॉ० प्रमोद कुमार के नेतृत्व में आयोजित बैठक में शामिल आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका को आवश्यक जानकारी दी गयी। जिसमें मिशन इंद्रधनुष 5 .0 जो तीन चरण में होगा।

पहला चरण 07 अगस्त से 12 अगस्त तक दूसरा चरण 11 से 17 सितंबर एवं तीसरा चरण 09 से 14 अक्टूबर तक चलेगा। यह एक नया एप्लीकेशन यूडब्लू आई एन पर किया जाएगा। जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा जो दिनांक 11 तारीख को है उस पर भी चर्चा हुई। इसे अच्छे तरीके से क्षेत्र में किया जाना है एवं आगे से टीकाकरण इसी युविन पोर्टल पर होगा। इसपर कैसे कार्य करना है।

एच आई एम एस पर भी चर्चा की गई तथा एएनएम को बताया गया। बैठक में उपस्थित बीएचएम यशवंत कुमार, तुषार कुमार मजूमदार, अकील अहमद, अभिमन्यु व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

किशनगंज :प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ परिसर में मिशन इंद्र धनुष को लेकर बैठक आयोजित