किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज के विधायक इजहारूल हुसैन ने आज जिला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री से उनके कार्यालय में मिलकर छत्तरगाछ रेफरल अस्पताल को छत्तरगाछ पंचायत भवन में शिफ्ट करवाने का निर्णय लिया गया बहुत जल्द ही अस्पताल को छत्तरगाछ पंचायत भवन में शिफ्ट किया जाएगा।
मौके पर भोटाथाना पंचायत के मुखिया मरगुब आलम , छत्तरगाछ पंचायत के मुखिया अब्दुल कासिम , कोल्था पंचायत के मुखिया तोवाफ , किशनगंज कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष इमाम अली चिन्टू , सांसद के निजी सहायक एहसान हसन, विधायक प्रतिनिधि इरशाद हयात उर्फ डब्लू , पोठिया प्रखंड युवा राजद अध्यक्ष हिटलर , फैज़ान अंजुम एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 188





























