टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
त्याग और बलिदान का त्यौहार ईद-उल-अजहा प्रखंड भर में आपसी भाईचारे व सौहार्द के बीच शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया। पर्व को लेकर गुरुवार की सुबह से ही लोगों ने तैयारी शुरू कर दी थी।सुबह लोगों ने ईदगाहों व मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की और एक दूसरे के गले मिल कर मुबारकबाद दी।
बकरीद के अवसर पर ईदगाहों में नमाज के बाद मेले जैसा दृश्य देखने लगा। ईद उल अजहा पर्व को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया ।
पर्व को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर सभी ईदगाहों एवं चोक चौराहों पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम की गई थी। प्रखंड क्षेत्र में सभी ईदगाहों एवं अन्य जगहों पर मजिस्ट्रेट के देख-रेख में पुलिस बल को लगाया गया था। इस मौके पर बीडीओ गन्नोर पासवान , अंचलाधिकारी अजय चौधरी, थाना अध्यक्ष धनजी कुमार थाना क्षेत्र के सभी जगह का जायजा लेते रहे।