किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ एक युवक को गिरफ्ताऱ किया है। फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने सिलीगुड़ी से आ रही डब्ल्यूबी 29 बी 0925 नंबर की बस को रोका।
तलाशी लेने पर सीट नंबर सात के नीचे छिपा कर रखे बैग से 180 एम एल की एक टेट्रा पैक व 375 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब बरामद की। बस के चालक और कंडक्टर की निशानदेही पर सीट पर सवार मिल्लत नगर अररिया निवासी परवेज आलम पिता इस्लामुद्दीन को गिरफ्ताऱ कर जेल भेज दिया।



























