किशनगंज :शराब की खेप के साथ धंधेबाज गिरफ्तार,भेजा गया जेल

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की खेप के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।

फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर सिलीगुड़ी की दिशा से आ रही डब्ल्यूबी 73 एफ 6213 नंबर के बस की तलाशी लेने पर 15 नंबर सीट के नीचे छिपा कर रखे कार्टून से 500 एम एल की 12 केन बीयर बरामद कर सीट पर बैठे चुड़ीपट्टी पीलखाना रोड निवासी प्रेम मल्लिक को गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक बोतल बीयर बरामद होते ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई