किशनगंज में शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार, भेजा गया जेल

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर डब्ल्यूबी 16 एएच 8214 नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार से 375 एम एल की बोतल में शेष बचे 300 एम एल शराब बरामद कर वाहन सवार बैरकपुर पातला निवासी सम्राट मंडल, ओमियो विश्वास और निशित राय को गिरफ्तार कर लिया गया।

मौके पर ही जांच किये जाने पर आरोपियों के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हो गई। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई