किशनगंज :सचेतक सत्तारूढ़ दल सह विधायक हाजी इजहार असफी ने पुल का किया उद्घाटन

SHARE:

दो पुल निर्माण कार्य का किया गया शिलान्यास

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

सचेतक सत्तारूढ़ दल सह विधायक हाजी इजहार असफी प्रखंड के कैरी बीरपुर और बिशनपुर पंचायत दो पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं एक नव निर्मित नाला का उद्घाटन किया। सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी कैरी बीरपुर पंचायत के चैनपुर – बिशनपुर सड़क के दो अलग-अलग जगहों पर पुल निर्माण कार्य का फीता काटकर शिलान्यास किया।

इस अवसर सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि दोनों पुलों का निर्माण राज्य योजना नबार्ड के तहत तीन करोड़ 61 लाख 10 हजार की लागत से पूरा किया जाएगा। जबकि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से 14 लाख 29 हजार की लागत से नाला का निर्माण कार्य किया गया।

उन्होंने कहा कि सड़क,पुल पुलिया का निर्माण होना विकास की एक दलील है। जरुरत के अनुसार भविष्य में सभी घाट व अन्य जगहों पर पुल पुलिया का निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर पूर्व प्रखंड उप प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक आलम, बिशनपुर पंचायत के मुखिया पींटू कुमार चौधरी, शाहनवाज हैदर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई