टेढ़ागाछ/किशनगंज /प्रतिनिधि
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धवेली पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 13 स्थित आदिवासी टोला लोधाबाड़ी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव रहने से लोगों को परेशानी हो रही है।ज्ञात हो कि यहाँ लगभग 30 परिवारों का गाँव है।जिसके लिए अभी भी मूलभूत सुविधाएं नहीं है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया गाँव तक आने जाने के लिए एक अच्छी सड़क भी नहीं है। गाँव तक आने के लिए एक कच्ची सड़क है।जिसमें कलवर्ट विगत कई वर्षों से ध्वस्त है।जिसके कारण स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि इस गांव में ना तो स्कूल है और नाही आंगनबाड़ी केंद्र है।यहाँ के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधा केंद्र भी नहीं है। यहाँ 150 से अधिक आबादी वाले आदिवासी समाज के बच्चों के भविष्य अंधकार मय है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया स्थानीय मुखिया व जनप्रतिनिधियों से बार बार मिलकर मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं के समाधान के लिए गुहार लगायी जा रही है,लेकिन किसी को यहाँ के लोगों से कोई सरोकार नहीं है।स्थानीय ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से सुधि लेने की मांग की है।