जोगबनी से सहरसा व जोगबनी से दरभंगा ट्रेन के राघोपुर स्टेशन पर ठहराव की हुई मांग,सौंपा गया ज्ञापन

SHARE:


सुपौल।सोनू कुमार भगत


राघोपुर प्रखंड के स्थानीय लोगोंं ने रेल आंदोलन से जुड़े शिष्ट मंडल के साथ आगामी शुरू होने वाली जोगबनी से सहरसा व जोगबनी से दरभंगा ट्रेन के राघोपुर स्टेशन पर ठहराव की मांग को लेकर रेलमंत्री के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञातव्य हो की 15 वर्षो बाद जोगबनी – सहरसा व 89 वर्षो बाद जोगबनी – दानापुर रेलखंड पर रेल मंत्रालय द्वारा दो जोड़ी ट्रेन की स्वीकृति दी गई है लेकिन रेलवे से जारी समय सारिणी में राघोपुर का नाम नहीं है।

जो दूर दराज के यात्रियों व क्षेत्रवासियों के लिए काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। जबकि राघोपुर में छोटीलाइन के दौरान यात्रीभार भी पर्याप्त रहा है। इसलिए क्षेत्रवासियों की ओर से मांग किया गया है की राघोपुर स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव करने का आदेश रेल मंत्रालय जल्द जारी करें।

रेल आंदोलन से जुड़े शिष्ट मंडल का कहना है की सुपौल जिले में राघोपुर स्टेशन का राजस्व सुपौल के राजस्व के बराबर में रहा है । इसलिए रेल मंत्रालय राघोपुर स्टेशन पर ट्रेन ठहराव को लेकर अनदेखी नहीं कर सकती है।मांग पत्र सौंपने वालों में पांच सदस्यीय शिष्ट मंडल के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई