दोनों के पास से विदेशी हथियार भी बरामद
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने आज पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को मार गिराया है ।मालूम हो की झांसी में दोनो को एनकाउंटर में मार गिराया गया।पुलिस द्वारा बताया गया की दोनो अपराधियों के पास से विदेशी हथियार भी बरामद किया गया है।
बता दे की दोनो पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने पांच पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था और पुलिस द्वारा लगातार दोनो की खोजबीन की जा रही थी।जिसके बाद आज पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया गया की दोनो ही अपराधी उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और आज गुप्त सूचना के आधार पर दोनो को मार गिराया गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेज दिया है।गौरतलब हो की अतीक अहमद फिलहाल नैनी जेल में बंद है। जबकि अतीक की पत्नी शाइस्ता प्रवीण फरार है ।देखने वाली बात होगी कि शाइस्ता परवीन बाहर निकल कर आती है या नहीं।