मां की शिकायत पर नशेड़ी बेटे को उत्पाद विभाग ने किया गिरफ्तार , तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में करवाया गया भर्ती

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

बेटे के द्वारा रोज रोज शराब पीकर हंगामा करने और परिजनों के साथ दुर्व्यवहार करने से तंग आकर एक मां ने उत्पाद विभाग के अधिकारियों को उसके हरकतों की जानकारी दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही टीम ने खगड़ा निवासी आरोपी सत्येंद्र कुमार के घर धावा बोलकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

घटना के वक्त भी वह शराब के नशे में धुत्त था। तलाशी के दौरान उसके कमरे से 100 एम एल विदेशी शराब बरामद किया गया। लेकिन उत्पाद विभाग के हाजत में ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। आनन फानन में आरोपी सत्येंद्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज जारी है।

सबसे ज्यादा पड़ गई