टेढ़ागाछ/किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत खनियाबाद पंचायत अवस्थित उक्रमित उच्च वि० बैरिया के टॉपर्स छात्रों को मंगलवार को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। स्कूल टॉपरों में प्रथम बिंदिया कुमारी 403 अंक (पिता श्री मनोहर प्रसाद सिंह) द्वितीय स्वीटी कुमारी 372 अंक(माता जयमंती देवी) तृतीय टॉपर संतोष कुमार सिंह 362 अंक (पिता श्री दिनेश प्रसाद सिंह) प्राप्त किया। सभी प्रतिभाशाली छात्रों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।
जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया लखनलाल पंडित थे।इस समारोह में विद्यालय के तीन टॉपर्स छात्रों को मेडल देकर के मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया श्री लखनलाल पंडित एवं ओम प्रकाश महत्तो द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान श्री लखन लाल पंडित ने सभी बच्चों को आगे बढ़ने व हमेशा अच्छी शिक्षा के लिए तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया, ताकि आने वाले समय में सफलता हासिल हो सके।
आगे चलकर डॉक्टर, इंजीनियर और अन्य क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने परिवार के साथ साथ क्षेत्र एवं विद्यालय का नाम रोशन करें। उन्होंने विद्यालय की अच्छी व्यवस्था के लिए उपस्थित सभी शिक्षक एवं स्टाफ को धन्यवाद दिया। ओम प्रकाश महत्तो ने कहा हमेशा अपनी ज़िंदगी का एक लक्ष्य तय करके उसे कड़ी मेहनत, लगन व तैयारी से प्राप्त करना चाहिए ताकि आगे चलकर सफलता की सर्वोच्च ऊंचाई को छू सके।