26 जुलाई को एमजीएम कर्मी पप्पू गुप्ता की हुई थी हत्या
किशनगंज /सागर चन्द्रा
प्लंबर हत्याकांड मामले में फरार शूटर को पुलिस ने नवगछिया से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शुटर रॉकी उर्फ साजिद पिता मुज्जीम, बनिया रंगरा नौगछिया का रहने वाला है। आरोपी के नौगछिया में छिपे होने की सूचना टाउन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने रंगरा ओपी पुलिस के सहयोग से आरोपी शूटर को गिरफ्तार कर उसे किशनगंज लाया गया।
जहां उससे पूछताछ की जा रही है। बताते चलें कि गत 26 जुलाई को एमजीएम कर्मी पप्पू गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी शूटर को हत्या को अंजाम देने के लिए किशनगंज बुलाया गया था। घटना में शामिल मृतक पप्पू की पत्नी प्रीति गुप्ता, राजकुमार साह सहित एक अन्य शूटर सूरज को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन घटना के बाद से ही रॉकी लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था।
जबकि दो अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश लगातार जारी है। ज्ञातव्य है कि पप्पू गुप्ता की हत्या के बाद एसपी इनामुल हक मेगनु के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया था। वैज्ञानिक अनुसंधान और प्रीति गुप्ता का मोबाइल डिटेल्स खंगालने पर पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे।
पुलिस ने मृतक की पत्नी प्रीति गुप्ता और मृतक के भाई राजकुमार सहित शूटर सूरज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शूटर रॉकी को मृतक की पत्नी और भाई ने नवगछिया से किशनगंज बुलाया था।
गिरफ्तार शूटर का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। नवगछिया में उसके खिलाफ कई अपराधी मामले दर्ज हैं। वह सुपारी लेकर लोगों को मौत की नींद सुला देता था।