कटिहार/रितेश रंजन
कटिहार रेल पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।मालूम हो की 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन के A-1 बोगी के शौचालय के सामने रखें एक बैग से रेल पुलिस ने छह टुकड़ों में रखा हुआ हाथी का दाँत बरामद करने में सफलता हासिल किया है।बरामद हाथी दांत की कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है।
कटिहार रेल पुलिस इसे बड़ी उपलब्धि मान रही है हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।रेल थाना प्रभारी ज्योति प्रकाश ने बताया की ट्रेन में तलाशी के दौरान शौचालय के निकट लावारिश अवस्था में बैग रखा हुआ था जिसकी जब तलाशी ली गई तो उसमे से हाथी का दांत बरामद किया गया है ।वही रेल पुलिस पुरे मामले में अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।
Post Views: 155