उत्पाद विभाग ने 319 लीटर शराब किया बरामद ,दो तस्कर गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बीआर 28 एक्स 9777 नंबर की हुंडई क्रेटा कार को भी जप्त किया है। शराब तस्करी की गुप्त सूचना के बाद रामपुर चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान टीम ने वाहन को रोका।

तलाशी लेने पर कार की डिक्की और बीच वाली सीट के नीचे छिपा कर रखे विभिन्न ब्रांड की 319.5 लीटर विदेशी शराब बरामद कर विषघरिया बड़हराकोठी पुर्णिया निवासी कार सवार तस्कर पिंटू कुमार जायसवाल और उदय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

तस्कर की योजना शराब की खेप को बंगाल से किशनगंज और अररिया के रास्ते पुर्णिया ले जाने की थी। लेकिन टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर उन्हें बीच रास्ते में ही दबोच लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर मंगलवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

उत्पाद विभाग ने 319 लीटर शराब किया बरामद ,दो तस्कर गिरफ्तार