किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शहर के एक प्रसिद्ध चिकित्सक के कंपाउंडर को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। शराब तस्करी में प्रयुक्त बीआर 37 एल 8659 नंबर की स्कूटी हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक मधुकर प्रसाद की ही बताई जाती है। एमजीएम रोड पर चेकिंग कर रही टीम ने समस्तीपुर जिले के उजियारपुर भगवानपुर निवासी कंपाउंडर अरविंद कुमार सुमन पिता सोने लाल राय को उसवक्त गिरफ्तार किया जब वह बंगाल से शराब खरीद कर किशनगंज ला रहा था।
वहीं गिरफ्तार कंपाउंडर ने बताया कि वह अक्सर पार्टी करने के लिए बंगाल से शराब खरीद कर लाया करता था। सोमवार को भी बर्थडे पार्टी के लिए वह बंगाल से डा.मधुकर की स्कूटी में छुपा कर शराब ला रहा था। लेकिन उत्पाद विभाग के हत्थे चढ़ गया।
वही इस संबंध में पूछे जाने पर डा.मधुकर प्रसाद ने बताया कि अरविंद उनके क्लिनिक मे काम करता है। काम काज के लिए वह अक्सर मेरा स्कूटी लेकर आना जाना करता था। लेकिन शराब के संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है।





























