फारबिसगंज/बिपुल विश्वास
शहर के श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर, फॉरबिसगंज में वंदना के पश्चात वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सचिव डॉ नेहा राज,सदस्य प्रताप नारायण मंडल, अभिभावक प्रतिनिधि रूपा घोरावत एवं गंगा सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर डॉ नेहा राज ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास करना ही विद्यालय का मुख्य लक्ष्य है।
इस विद्यालय के बच्चें यहाँ से निकलकर विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन करते हैं। रिजल्ट प्राप्त कर बच्चे रोमांचित दिखें। विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रखर प्रत्यूष 9 बी को पुरस्कृत किया गया। लोक शिक्षा समिति, बिहार द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त साक्षी कुमारी को भी पुरस्कृत किया गया, वही कौटिल्य कुमार ने लोक शिक्षा समिति, बिहार द्वारा आयोजित अरुणोदय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बाल वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
गौरवान्वित बच्चों से प्रेरणा प्राप्त कर शेष बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्र ने बताया कि हमें भी उत्साहित होकर अगले वर्ष इस पुरस्कार को प्राप्त करना चाहिए । मालूम हो 6 अप्रैल 2023 गुरुवार को हवन पूजन यज्ञ के साथ हर्षोल्लास वातावरण में कक्षा प्रारंभ होगा।नवीन सत्र में भैया /बहनों के स्वागत के लिए नए रंग रोगन में विद्यालय सज धज कर तैयार है।





























