Search
Close this search box.

किशनगंज :दो दिवसीय निशुल्क क्लासिकल शतरंज प्रतियोगिता का हुआ विधिवत उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

सामाजिक कार्यकर्ता तथा जिला शतरंज संघ के कार्यकारी अध्यक्ष धनंजय जायसवाल के सौजन्य से जिला शतरंज संघ द्वारा स्थानीय इंडोर स्टेडियम में संचालित की जा रही एक शतरंज प्रशिक्षण केंद्र" द स्कूल ऑफ चेस" के प्रशिक्षुओं के बीच रविवार से दो-दिवसीय नि:शुल्क क्लासिकल शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ किया गया, जिसमें 2 दर्जन से अधिक बालक- बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि श्री जायसवाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा की बच्चों के लिए शतरंज खेलना एक अच्छा संस्कार है ,जिसे बढ़ावा दिया जाना चाहिए।संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस दीर्घावधि की क्लासिकल शतरंज प्रतियोगिता में मुकेश कुमार ,मानव तामांग ,रोहन कुमार ,प्रियांशी जैन ,अनुज कुमार ,दीपिका जैन ,आयुष आनंद ,शौर्य आनंद ,धान्वी कर्मकार ,सूरज कुमार, जयब्रतो दत्ता ,माहिता अग्रवाल ,अमन कुमार, मोहम्मद अमानुल्लाह, सुरोनोय दास, ऋत्विक मजूमदार, अथर्व राज, सार्थक आनंद, आयुष कुमार, श्रीजय पाल, हार्दिक प्रकाश ,विशाल कुमार एवं अन्य प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। आज अंतिम परिणाम की घोषणा होगी तथा विजेताओं के बीच 1000/रुपए की इनामी राशि वितरित की जाएगी। व्यवस्था संभालने में संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार एवं अन्य ने महती भूमिका निभाई।

किशनगंज :दो दिवसीय निशुल्क क्लासिकल शतरंज प्रतियोगिता का हुआ विधिवत उद्घाटन

× How can I help you?