Search
Close this search box.

गायत्री शक्ति पीठ में नवरात्र व रामनवमी के पावन मौके पर कई कार्यक्रम किए जाएंगे आयोजित, शक्ति पीठ में उमड़ रही है भक्तों की भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

तेघरिया गायत्री शक्तिपीठ पर नवरात्र व रामनवमी के विशेष अवसर पर आयोजित गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा सोमवार को सवा लाख गायत्री महामंत्र जाप का संकल्प लिया गया है । जो प्रातः कालीन 6 बजे प्रारंभ होकर संध्या 6 बजे तक निरंतर रूप से चलेगा । इस माह अनुष्ठान में गायत्री परिजन समिल्लित होगा । गायत्री परिवार के ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा ने बताया कि अखण्ड भारत के उज्ज्वल भविष्य ओर विश्व के शांति के निमित यह अनुष्ठान किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि हर समस्या का निदान छुपा हुआ है। गायत्री महामंत्र का जाप करने से व्यक्ति को मानसिक शांति के साथ जीवन में खुशियों का संचार होता है।

यह अत्याधिक लाभकारी मंत्र है । गायत्री शक्तिपीठ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित है । वहीं मंगलवार को अपराह्न दो बजे से सुन्दरकाण्ड पाठ होने जा रहा है । जिसमें बाहर से कलाकर के द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ किया जाएगा। जिसमे स्थानीय इर बाहर से भक्त पाठ में शामिल होगा । साथ ही बुधवार को मंदिर प्रांगण में संध्या कालीन से भव्य दिप महायज्ञ की व्यवस्था बनायी गयी है ।

जिसमें मंदिर को दीपो से सजाया जाएगा और गुरुवार के दिन अनुष्ठान की पूर्णाहुति की जाएगी साथ ही भक्तों के लिये ट्रस्ट की ओर से महाप्रासाद की व्यवस्था बनाई गयी है । सभी भक्तों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है । इस अवसर पर ट्रस्टी परमानंद यादव जिला संयोजक सौरभ कुमार डॉ प्रियंका आर्य प्रवीर प्रसुन्न कुमारी तनुजा किशोर झा ब्रजेश चन्द्र रोशन मदन लाल सिन्हा जगदीश कुमार उपस्थित थे ।

गायत्री शक्ति पीठ में नवरात्र व रामनवमी के पावन मौके पर कई कार्यक्रम किए जाएंगे आयोजित, शक्ति पीठ में उमड़ रही है भक्तों की भीड़

× How can I help you?