किशनगंज की शिक्षिका निधि चौधरी एवं प्रिया हालदार ने जिले का नाम किया रौशन,डिजिटल डिस्ट्रिक्ट रिप्रोजेट्री प्रोजेक्ट तैयार करेंगी दोनो शिक्षिकाएं ,लोगो ने दी बधाई 

SHARE:

डेस्क :सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र भारत सरकार एवं राज्य शिक्षा एवं शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के संयुक्त तत्वधान में सीसीआरटी द्वारा किलकारी भवन पटना में आयोजित “आज़ादी का अमृत महोत्सव” में डिजिटल डिस्ट्रिक्ट रिपोजिटरी प्रोजेक्ट के अंतर्गत कहानियों का संकलन विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें किशनगंज जिले से दो शिक्षिकाओं निधि चौधरी एवं कुमारी प्रिया हालदार का चयन हुआ।

शिक्षिका निधि चौधरी ने बताया की स्वतंत्रता आंदोलन में किसी भी रूप में योगदान देने वाले गुमनाम क्रांतिकारियों को ढूंढा जाएगा। इसके साथ ही स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐसी जगह के बारे में भी लोग जान पाएंगे जो अबतक सामने नहीं आ पाए हैं। स्वतंत्रता आंदोलन की गुमनाम शख्सियतों और जगहों को ढूंढ़ने के बाद उनकी कहानियां तैयार की जाएंगी। इसके लिए जिले समेत बिहार के सौ व्याख्याताओं और शिक्षकों की टीम तैयार की गई है। ये लोग मिलकर बिहार के विभिन्न जिलों से ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों व स्थलों को तलाशेंगे।

मालूम हो की सांस्कृतिक स्त्रोत और प्रशिक्षण केंद्र (सीसीआरटी) भारत सरकार और राज्यों का एससीईआरटी डिजिटल डिस्ट्रिक्ट रिप्रोजेट्री प्रोजेक्ट तैयार कर रहा है। 

गुरुवार को इसी संदर्भ को लेकर कार्यशाला में इन शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई। जिले से इस टीम में दो शिक्षक शामिल हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत देशभर से पांच हजार ऐसी कहानियों का संग्रह किया जाएगा।

टीम में शामिल निधि चौधरी जो कि कवयित्री और लेखिका भी है, ने बताया कि हम शिक्षक सौभाग्यशाली हैं कि हमे यह इतिहास लिखने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है। और हम इसमे बेहतर कार्य करेंगे।वहीं शिक्षिका  कुमारी प्रिया हालदार ने कहा कि शिक्षक अपने क्षेत्र के साथ ही अन्य जगहों के बारे में भी लिख सकते हैं। और हम कोशिश करेंगे कि हमारे जिले से कोई भी विषय नहीं छूटे। इसमें यह ध्यान रखना है कि जिन स्वतंत्रता सेनानी या जगह के बारे में बताया जा रहा है, वह नई है और पहले कहीं छपी नहीं है।उक्त दो शिक्षिकाओं को सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया गया। निधि की इस उपलब्धि के बाद बधाइयो का तांता लग गया है ।उनके पिता गोपाल चौधरी ,भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप,महिला मोर्चा जिला महामंत्री अनुपम ठाकुर सहित दर्जनों लोगो ने उन्हें बधाई दी है।

सबसे ज्यादा पड़ गई