किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निर्देश पर गुरुवार को नगर परिषद के द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया । इस दौरान शहर के फरिमगोला से लेकर बस स्टैंड तक सड़क के किनारे स्थित दुकानों को हटाया गया ।वही वीर कुंवर सिंह बस पड़ाव के निकट स्थित झूंगी झोपड़ी को भी हटाया गया ।
गौरतलब हो की नगर परिषद के द्वारा पूर्व में ही माइक के जरिए लोगो को अतिक्रमण हटाने संबंधी सूचना दी गई थी ।जिसके बाद कई लोगो ने तो अपनी दुकानों और फूस के घरों को हटा लिया था लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे भी लोग थे जिन्होंने दुकानों को नही हटाया था ।
जिसके बाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार,अंचलाधिकारी समीर कुमार,संजीव साहा सहित अन्य अधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन ले कर निकले और सरकारी संपत्ति को अवैध कब्जा धारियों से मुक्त करवाया ।नगर परिषद के कर्मियो को कई जगह हलके विरोध का भी सामना करना पड़ा ।
अंचलाधिकारी समीर कुमार ने कहा की अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार चलेगा ।वही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि अतिक्रमण कारियो को चेतावनी दी गई है और दुबारा अगर दुकानों को लगाया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जायेगी ।