सुपौल :11 हजार हाई टेन्शन तार की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत,परिजनों में कोहराम

SHARE:

  • ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

भैंस चराने के दौरान लटके 11 हजार हाइटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की हुई मौत


छातापुर।सुपौल। सोनू कुमार भगत


बलुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर गुलामी वार्ड नंबर 9 में शनिवार दोपहर भेस चरा रहे एक युवक की मौत 11 हजार हाई टेन्शन तार की चपेट में आने से हो गयी।जानकारी मुताबिक मृतक युवक बलुआ पंचायत के विशनपुर गुलामी वार्ड 09 निवासी अशोक शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र रामचंद्र कुमार शर्मा बताया जाता है।बताया जाता है रामचंद्र अपने मवेशी चराने के लिए घर से महज पांच सौ मीटर पश्चिम खेत में गया हुआ था इसी क्रम में वह लटके 11 हजार हाई टेंशन तार खेतो में पड़े रहने से उक्त युवक उसके चपेट में आ गया ।

जिससे उसका शरीर पूरी तरह से जल गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।इस दौरान घटना को लेकर आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गयी।हालांकि मौके पर पहुँचे आस पास के ग्रामीण समेत जनप्रतिनिधियों ने इसकी सूचना बिजली विभाग समेत नजदीकी थाना को दी । जहाँ आनन फानन में बलुआ थानाध्यक्ष प्रमिला ने आपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया।

बलुआ पंचायत के मुखिया रामजी मंडल ने बताया कि पूर्व से निर्मली फीडर की 11 हजार तार लटका हुआ था।विभाग के लापरवाही के कारण ये घटना घटी है।वहीँ समाज सेवी मुन्ना साह ने बताया कि विभाग की घोर लापरवाही के कारण इस तरह का घटना घटी है।बताया कि विभाग से कई दफ़े शिकायत की गई बावजूद कोई सांज्ञान विभाग ने नही लिया।वहीं श्री शाह ने बताया कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा विभाग की और से दिया जाना चाहिए ।वहीँ सरपंच रामदास राय ने बताया कि बार बार विभाग से शिकायत किया गया था लेकिन बावजूद विभाग ने लटके हुए तार पर कोई अमल नही किया जिस वजह से ये घटना हुई है।


बेटे की मौत को लेकर मृतक पिता अशोक शर्मा उनकी माँ सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था । मृतक के माता – पिता पुत्र की शोक को लेकर बार बार बेहोश हो रही थी । मृतक के घर पहुंचे आस पास के लोग व उनके सगे संबंधी मृतक के परिजनों को सांत्वना व्यक्त कर उसे समझाने का प्रयास में जुटे हुए थे ।


इस संदर्भ में बिजली विभाग के सहायक अभियंता वीरपुर आसुतोष कुमार शर्मा से जब घटना के संदर्भ में जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिली है । घटना स्थल पर अपने कर्मचारियों को भेजा गया है । कहा कि शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए कहा गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो उचित मुआवजा होगा दिया जाएगा ।

सबसे ज्यादा पड़ गई