Search
Close this search box.

आर्थिक तंगी ने बीएसएफ इंस्पेक्टर को बना दिया शराब तस्कर, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार बीएसएफ इंस्पेक्टर को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इससे पूर्व पुलिस अभिरक्षा में उसका सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया। जांच में फिट पाये जाने के बाद उसे जेल भेज दिया। बताते चलें कि शनिवार को उत्पाद विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर रामपुर चेकपोस्ट के निकट बीएसएफ 94 वी बटालियन के इंस्पेक्टर आलोक कुमार रविकर को गिरफ्तार किया गया था।

आलोक गत एक साल से छूटी पर था। जबकि डेढ़ साल से विभाग द्वारा उसका वेतन रोक दिया गया था जिसकी वजह से वो आर्थिक तंगी से परेशान था। इसलिए उसने शराब तस्करी का रास्ता अख्तियार कर लिया था।

रामपुर चेकपोस्ट के निकट की गई कार्रवाई के दौरान उसके पास से विभिन्न ब्रांड के 106 लीटर विदेशी शराब, 32 बोर का लईसेंसी पिस्टल, 8 राउंड गोली, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, एक मोबाईल के साथ साथ तस्करी में प्रयुक्त बीआर 11 एटी 3085 नंबर की रेनॉल्ड क्विड कार बरामद किया गया है। वह विगत कई महीनों से शराब तस्करी के धंधे में संलिप्त था।

उत्पाद विभाग और पुलिस की नजरों से बचने के लिए उसने अपनी कार पर सीएपीएफ का बोर्ड भी लगा रखा था। लेकिन उसके करतूतों की भनक उत्पाद विभाग को लग गई थी। विभाग की टीम लगातार उसपर नजर रख रही थी। नतीजतन शनिवार को वह टीम के हत्थे चढ़ गया और उसकी सारी चालाकी धरी की धरी रह गई।

आलोक की गिरफ्तारी के बाद बीएसएफ महकमे में भी हड़कंप मच गया। इस कारवाई में टाउन थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, एसआई सुमेश कुमार, राहुल कुमार, एएसआई संजय यादव, उत्पाद विभाग के एएसआई अभय कुमार सिंह, बैजनाथ यादव सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे ।

आर्थिक तंगी ने बीएसएफ इंस्पेक्टर को बना दिया शराब तस्कर, भेजा गया जेल

× How can I help you?