किशनगंज :आग लगने से दो दुकान सहित धार्मिक स्थल जलकर राख ,जांच में जुटी पुलिस 

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत मस्तान चौक पर अगलगी की घटना में दो धार्मिक स्थल और दो दुकानें जल कर राख हो गई ।घटना के बाद स्थानीय लोगो के द्वारा सड़क जाम कर दिया गया और कारवाई की मांग की जाने लगी ।घटना देर रात की है । सुबह जब लोगो को जानकारी मिली उसके बाद मौके पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई ।

स्थानीय लोगो ने कहा की साजिश के तहत आग लगाई गई है।वही घटना की सूचना के बाद अनुमंडल डीएसपी अजीत प्रताप सिंह, प्रभारी एसडीएम साकेत सुमन, कोचाधामन थाना अध्यक्ष आरिज एकहाम ,टाउन थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगो को समझा बुझा कर मामले को शांत करवाया गया ।

मौके पर पहुंचे बजरंगदल के जिला संयोजक सुनील तिवारी ने कहा की प्रशासन के द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जानी चाहिए साथ ही उन्होंने मौके पर मंदिर निर्माण, सीसीटीवी लगाने सहित अन्य मांग की है ।घटना के बाद एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया की अज्ञात कारणों से आग लगी है मौके पर पहुंचे अग्नि शमन विभाग के द्वारा आग पर काबू पाया गया ।

वही कहा गया की आग लगने के अज्ञात कारणों का पता किया जा रहा है और विधि सम्मत कारवाई की जाएगी ।साथ ही क्षतिपूर्ति के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से मुआवजा हेतु कारवाई की जायेगी ।मुख्यालय डीएसपी अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि मामला शांत करवा दिया गया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

बता दे की पुलिस की सूझबूझ से मामला शांत हो चुका है जिसके बाद लोगो ने राहत की सांस ली ।

सबसे ज्यादा पड़ गई