पति से बेवफाई के बाद प्रेमी ने भी दिया धोखा ,नव विवाहिता ने लोक लाज के कारण की आत्महत्या

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

आशिक के साथ सोना चांदी और नकदी लेकर हुई थी घर से फरार

आरोपी ने रुपये और जेवरात छीनकर उसे घर पहुंचा दिया

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शादी के बाद भी अपने आशिक के साथ प्रेम संबंध स्थापित रखने की कीमत एक नव विवाहिता को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।लोकलाज की खातिर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह बहादुरगंज थाना क्षेत्र के हारीभासा गांव निवासी 22 वर्षीय अनुपम कुमारी का शव उसके मायके में फांसी के फंदे से झूलता मिला। मृतका के परिजनों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार डेढ़ वर्ष पूर्व अनुपम की शादी गिलहनी टेढ़ागाछ निवासी सुनील कुमार सिंह के साथ हुई थी। गत 23 जनवरी को वह अपने पति के साथ मायके आई थी। पति उसे मायके में छोड़कर अपने घर वापस चला गया था।

लेकिन गत तीन फरवरी को अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र स्थित पिपरा गांव निवासी आशिक लाला राजपत मंडल उर्फ माईकल मंडल उसे भगा ले गया। जाते जाते वह अपने घर से 50 भरी चांदी, एक भरी सोना सहित 20 हजार रुपये भी साथ ले गई। घटना के बाद परिजनों ने हर संभव ठिकाने पर उसकी तलाश की लेकिन अनुपम को ढ़ूंढ़ निकालने में नाकाम रहे।

इस बीच गत छह फरवरी की रात अनुमप को अपने मायके के दरवाजे पर पाया गया। आरोपी ने रुपये और जेवरात छीनकर उसे घर पहुंचा दिया था। लेकिन घटना को लेकर इलाके में चर्चा का बाजार गर्म हो गया। पति से बेवफाई और प्रमी से धोखा खाने के बाद वह पूरी तरह से टूट गई थी। लगातार हो रही बदनामी और लोकलाज की खातिर आखिरकार उसने फांसी लगाकर अपनी इहलीला को समाप्त कर लिया ।

पति से बेवफाई के बाद प्रेमी ने भी दिया धोखा ,नव विवाहिता ने लोक लाज के कारण की आत्महत्या

error: Content is protected !!