बिजली चोरी के आरोप में विभाग ने महिला के खिलाफ मामला करवाया दर्ज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

विद्युत चोरी करने के आरोप में बिजली विभाग के द्वारा टाउन थाना में एक महिला के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। वहीं विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में टाउन थाना क्षेत्र के घोड़ामारा निवासी तारादेवी पति राम कुमार महतो के घर छापेमारी की गई। जांच के दौरान घरेलू परिसर में विद्युत मीटर से अलग एलटी लाइन से अवैध रूप से तार जोड़कर विद्युत उर्जा का उपयोग करते हुए पाया गया।

जिससे एनबीपीडिसीएल को 51657.00 रूपये की क्षति हुई है एवं इतने ही राशि का उपभोक्ता को अवैध लाभ हुआ है। नतीजतन महिला के विरुद्ध खिलाफ अवैध रूप से विद्युत के दर्ज किया गया है।

बिजली चोरी के आरोप में विभाग ने महिला के खिलाफ मामला करवाया दर्ज

error: Content is protected !!