फारबिसगंज /विपुल विश्वास
फारबिसगंज थाना में शनिवार को जनता दरवार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में भूमि विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई.जनता दरवार में आज जिन दो मामलों को निष्पादित किया गया है उसमें राम प्रकाश मंडल बनाम अनिल भगत एवं केस संख्या 142 किशन कुमार राय बनाम शिबू दास शामिल है. जिस में किशन राय के पक्ष में फैसला सुनाया गया.
इस मौके पर वादों को वादी व प्रतिवादी के बीच आपसी सुनवाई की गई.इस मौके पर राजस्व अधिकारी हिन्दूजा श्री भारती, राजस्व कर्मचारी विकास कुमार एवं थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया की दो मामलों का निष्पादित किया गया है, जबकि छह मामलों पर सुनवाई की गई एवं एक नया मामले दर्ज किया गया.
उन्होंने कहा की इसके अलावे अन्य कई मामले में दोनों पक्षों के कागजातों के अवलोकन करने व दोनों पक्षों के वादों को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद मौजूद अधिकारियों ने दोनों पक्षों को अगामी दिन आयोजित होने वाले जनता दरवार में साक्ष्य के रूप में कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. इस मौके पर दोनों निष्पादन मामलों में दुसरे पक्षों को सख्त हिदायत भी दी गई.





























