किशनगंज /सागर चन्द्रा
अज्ञात चोरों ने स्थानीय बस स्टैंड स्थित मोटर पार्ट्स की दुकान में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। चोरों ने दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर लगभग एक लाख रुपये रुपए से अधिक मूल्य के स्पेयर पार्ट्स चोरी कर लिया। पीड़ित दुकानदार निवारण दास की सूचना पर टाउन थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि रोज की तरह शनिवार की रात भी वे दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। लेकिन रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने उन्हें चोरी की सूचना दी। भागे भागे दुकान पहुंचने पर पीछे का दरवाजा टूटा मिला। जबकि दुकान के अंदर सारा सामान जमीन पर बिखरा पड़ा था। दुकान से कीमती मोटर पार्ट्स गायब थे।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 208





























