बहादुरगंज पुलिस ने स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल 

SHARE:

बहादुरगंज /निसार अहमद

सीमावर्ती किशनगंज जिले में सफेद नशे का काला कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। पुलिस की सक्रियता से आए दिन ब्राउन शुगर, ड्रग्स के साथ युवक गिरफ्तार किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बहादुरगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।

मालूम हो कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को लोहागढ़ा हॉट से स्मैक बेचने वाले मोहम्मद जावेद आलम पिता खलील को गिरफ्तार किया ।

तलाशी के दौरान जावेद आलम के पॉकेट से पांच पुड़िया स्मैक बरामद किया गया। थाना अध्यक्ष चितरंजन यादव ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में  मेडिकल जांच के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अध्यक्ष श्री यादव ने बताया की  नशाखोरी करने वाले या फिर बेचने वाले को नहीं बख्शा जाएगा नशाखोरी के खिलाफ सघन अभियान चलता रहेगा ।

सबसे ज्यादा पड़ गई