किशनगंज /सागर चन्द्रा
चार फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के दौरान किशनगंज आगमन को लेकर प्रशासन के द्वारा आमजनों के लिए रूट चार्ट तैयार किया गया है। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा के साथ साथ यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कुछ रूटों को डायवर्ट किया गया है।
जिसमें सुबह 10 बजे से 2 बजे तक किशनगंज-बहादुरगंज मार्ग बंद रहेगा। सुबह 10 बजकर 30 मिनट से एमजीएम, रेलवे स्टेशन व थाना से आने वाले शहर के नागरिक एसपी कार्यालय के बगल वाले ब्रीज से आवागमन करेंगे। नेशनल हाईवे फरिंग्गोला व रामपुर चेक पोस्ट पर आवागमन मुख्यमंत्री के आगमन से आधे घंटे पूर्व से बंद रहेगा।
एलआर. पी चौक बहादुरगंज से किशनगंज आने वाले मार्ग को एलाअरपी से लोहागड़ा, ठाकुरगंज, तैयबपुर, बेलवा की ओर डायवेट किया गया है। महादेव दिग्धी, चरघरिया से सोन्या व कोचाधामन की तरफ आने वाले वाहन रहमतपाड़ा चौक से कन्हैयाबाड़ी, बरबट्टा की ओर जा सकेंगे।
पौआखाली से किशनगंज आने वाले वाहन पोआखाली से लेलिहा चौक से ठाकुरगंज, तैबपुर, बेलवा होते हुए किशनगंज की जोर आ सकेंगे। शहर से हलीम चौक आने वाले वाहनों को प्रेमपुल से डायवर्ट किया जायेगा,वहीं शहर से सिंधिया जाने वाले वाहन कजलामनी से ही डायवर्ट होंगे, बाहर से लहरा चौक आने वाले वाहनों को इमलीगोला चौक से डायवर्ट किया जायेगा।
गाछपाड़ा की ओर से आने वाले वाहन पुलिस लाइन की ओर से शहर में प्रवेश कर सकेंगे। वही सीएम जिस मार्ग से गुजरेंगे उस मार्ग पर सुरक्षा पुख्ता इंतजाम रहेगी। वही यातायात व्यवस्था को लेकर भी यातायात प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। इसके लिए एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता व एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने यातायात व्यवस्था का जायजा भी लिया।
एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनु ने कहा कि सीएम आगमन को लेकर सभी थानाध्यक्षों को सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है। कार्यक्रम स्थल के पास भी पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। सीएम आगमन को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं कार्यक्रम स्थल से लेकर आने वाले सभी मार्गों के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जा रही है।