पुलिस ने यूरिया लदे पिकअप को किया जब्त,चालक को हिरासत में लिया गया

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

टाउन थाना पुलिस ने कालाबाजारी के युरिया खाद लदा पिकअप वैन संख्या बीआर 11जीडी 5233 को जब्त किया है। शहर के कदमरसूल के निकट की गई कार्रवाई के दौरान वाहन चालक को भी हिरासत लिया गया है।

घटना के बाद पुलिस ने संबंधित विभाग को सूचना दे दी। जांच के दौरान पिकअप में लगभग 80 बोरा यूरिया खाद लदा पाया गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई