टी 10 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फरहान फुटवियर ने समर मोबाइल को 29 रनों से दी करारी शिकस्त

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित जहान अली मस्तान स्टेडियम में पंचायत स्तरीय टी क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को को पहला क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। बताते चले की समर मोबाइल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी फरहान फुटवियर की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रनो का स्कोर खड़ा किया। वहीं ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी समर मोबाइल की टीम 10 ओवर में 4 विकेट खोकर महज 81 रन ही बना पाई ।

और इस तरह से यह मैच फरहान फुटवियर की टीम 29 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई ।इस मैच का मैन ऑफ द मैच मोहन कुमार को दिया गया जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 रन बनाए और 2 विकेट गेंदबाजी करते हुए झटके।टी क्रिकेट टूर्नामेंट के एंपायर की भूमिका में सलमान अली एवं उमर सिद्दीक निभा रहे थे। वहीं दूसरी तरफ स्कोरर की भूमिका में उमर इंतेखाब एवं प्रिंस आलम व रिज़वान आलम निभा रहे थे। कमेंट्री की भूमिका में रामनाथ एवं नाकीर आलम ने अहम योगदान दिया।

सबसे ज्यादा पड़ गई