अररिया: सांसद प्रदीप सिंह ने कराया पेंटिंग प्रतियोगिता, बच्चों में खुशी की लहर

SHARE:

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर जिले में आयोजित हुई पेंटिंग प्रतियोगिता।

पेंटिंग प्रतिय़ोगिता में शामिल बच्चों ने कहा मोदी जी धन्यवाद।

अररिया /विपुल विश्वास

अररिया सांसद प्रदीप सिंह के द्वारा केंद्रीय विद्यालय अररिया में प्रधानमंत्री के MANTRAS पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया जिसमें  जिले के 9वीं से 12वीं स्कूल –कॉलेज के करीब 400 छात्र शामिल हुए।

आगामी 27 जनवरी को होने वाली प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विशेष कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा- 2023 से पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा लिखी गई पुस्तक एग्जाम वॉरियर्स में दिए गए 25 MANTRAS पर आधारित इस राष्ट्रीय स्तर पेंटिंग  पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल बच्चों ने इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्रधानमंत्री  का आभार व्यक्त किया गया, कार्यक्रम के उपरांत छात्र -छात्राओं ने कहा कि इस तरह के उत्सव में शामिल होकर उनका मनोबल व आत्मविश्वास  बढ़ा है।

 सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  के यह विशेष कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा- 2023 नए भारत के भविष्य की बुनियाद साबित होगी। इस तरह के आयोजन से उनका मानसिक विकास होगा और नई शिक्षा पद्धति के अनुकूल विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब होंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री  द्वारा लिखी गई पुस्तक एग्जाम वॉरियर्स दिया गया , जो हमारे छात्र- छात्राओं को किसी भी परीक्षा में पास करने का हुनर सिखाएगा ।

 वहीं केंद्रीय विद्यालय की प्रधानाचार्या पी लकड़ा ने प्रतियोगिता के आयोजन हेतु सांसद प्रदीप का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि, हमारे स्कूल एवं जिले के  बच्चों के लिए यह एक नया अनुभव था, पूर्ण विश्वास है उनका मनोबल व आत्मविश्वास बढा होगा। उन सभी में अपने आप को साबित करने हेतु नई ऊर्जा का संचार हुआ होगा।

कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी , लोकसभा संयोजक समरनाथ सिंह, नगर परिषद चेयरमैन विजय मिश्रा, के साथ कई स्कूलों के निदेशक एवं प्रधानाचार्य मौजूद रहे।प्रतियोगिता का रिजल्ट 27 जनवरी को घोषित किया जाएगा।

सबसे ज्यादा पड़ गई