बहुचर्चित सृजन घोटाले की आंच किशनगंज तक पहुंची, सीबीआई की टीम ने बैंक मैनेजर के घर पर चिपकाया इश्तेहार

SHARE:

बैंक ऑफ बड़ौदा पूर्णिया के तत्कालीन मैनेजर नैयर आलम के आवास पर चिपकाया गया इश्तेहर

किशनगंज /सागर चन्द्रा

बिहार का बहुचर्चित सृजन घोटाले की आंच किशनगंज तक पहुंच गई है। मामले की जांच कर रही दिल्ली सीबीआई की टीम सोमवार को किशनगंज पहुंची। टीम ने टाउन थाना पुलिस की मदद से फरार वारंटी के सुभाषपल्ली स्थित घर मे इश्तेहार चिपकाया। सुभाषपल्ली निवासी नैयर आलम पिता बसीरूद्दीन घटना के वक्त बैंक ऑफ बड़ौदा पुर्णिया शाखा के चीफ मैनेजर के पद पर तैनात था। घटना के बाद से ही फरार नैयर आलम के खिलाफ सृजन घोटाला को लेकर लंबे समय से सीबीआई मे मामला चल रहा है।

नैयर आलम के विरुद्ध सीबीआई न्यायालय के द्वारा गैर जमानती वारंट निर्गत किया गया था। लेकिन लंबे समय से वह न्यायालय के समक्ष हाजिर नहीं हुआ। नतीजतन सीबीआई की टीम न्यायालय का इश्तेहार लेकर दिल्ली से सोमवार की शाम किशनगंज पहुंची और टाउन थाना पुलिस की मदद से सुभाषपल्ली स्थित उनके आवास पर डुगडुगी बजाते हुए पहुंच गई। डुगडुगी की आवाज सुनकर नैयर आलम के घर के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

नैयर आलम की अनुपस्थिति में सीबीआई टीम ने मकान की दीवार पर इस्तेहार चस्पा दिया। हालांकि सीबीआई टीम का नेतृत्व कर रहे एसआई योगेश कुमार ने नियमों का हवाला देते हुए कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया। लेकिन सुत्रों की मानें तो न्यायालय के द्वारा तय समय सीमा के भीतर अगर आरोपी सीबीआई कोर्ट मे हाजिर नहीं होता है तो उनके खिलाफ 83 सीआरपीसी के तहत कु्र्की जप्ती की कार्रवाई की जाऐगी।

बताते चलें कि नैयर आलम के खिलाफ सीबीआई केश आरसी नंबर 08(ए)/2018/सीबीआई/एसी-||/ न्यू दिल्ली दर्ज है और वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा है। बहरहाल सीबीआई की कार्रवाई के बाद शहर में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई