नशेड़ी पति ने चाकू से गोदकर की पत्नी की हत्या ,मासूम बेटी ने पिता के कुकृत को किया उजागर

SHARE:

पत्नी की हत्या के बाद पति ने भी किया आत्म हत्या का प्रयास,अस्पताल में चल रहा है इलाज

आधा दर्जन से अधिक वार कर पत्नी को मौत के घाट उतारा

किशनगंज /सागर चन्द्रा

पारिवारिक विवाद में नशेड़ी पति ने चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद पति ने खुद पर भी चाकू से वार कर लिया। चीखपुकार को सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में पत्नी कविता पासवान की मौत हो गई। जबकि धरमगंज पासवान टोला निवासी घायल पति धीरज पासवान कोई बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रैफर कर दिया गया।

लेकिन मृतका के बच्चों ने पुलिस और परिजनों के समक्ष अपने पिता की कुकृत्य उजागर कर दिया। जानकारी के अनुसार दालकोला शांतिनगर निवासी कविता की शादी 10 वर्ष पूर्व धरमगंज पासवान टोला निवासी धीरज के साथ हुई थी। जिससे उसे चार संतान भी है। पेशे से दैनिक मजदूर धीरज को शराब और जुआ की बुरी लत लग गई थी। वह अपने कमाई का अधिकांश भाग अपने लत के पीछे खर्च कर देता था। जिससे उसका परिवार आर्थिक तंगहाली से गुजरने लगा। पत्नी कविता के द्वारा विरोध करने पर नशे में धुत्त धीरज उसकी पिटाई करता था।

कविता के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के बाद कई बार पंचायती भी की गई थी। लेकिन धीरज के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया। रविवार रात भी पति और पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ था और नौबत मारपीट तक जा पहुंची थी। इसी दौरान नशे में धुत्त धीरज ने कविता पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। कविता के पेट में आधा दर्जन से अधिक वार किये जाने से उसकी स्थिति गंभीर हो गई। लेकिन आततायी पति ने उसे अस्पताल में भर्ती कराने की भी जहमत नहीं उठाई। नतीजतन अत्यधिक रक्तस्राव से उसकी मौत हो गई। घटना से भयभीत धीरज ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपने शरीर पर खुद चाकू से वार कर लिया।

सोमवार सुबह जब परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो उनलोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांचोपरांत कविता को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल धीरज को बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रैफर कर दिया गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में मृतका के मायके वाले भी सदर अस्पताल पहुंच गए और आरोपी पति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। मृतका के भाई की लिखित शिकायत पर टाउन थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जबकि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मायके वाले चारों बच्चों सहित शव को लेकर रोते बिलखते दालकोला रवाना हो गए।

सबसे ज्यादा पड़ गई