किशनगंज :एलपीजी वितरक के द्वारा मनाया गया उपभोक्ता दिवस

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के राजीव ग्रामीण इंडेन बुआलदाह में सोमवार‌ को उपभोक्ता दिवस मनाया गया। इस दौरान कंपनी के एलपीजी वितरक के द्वारा उपभोक्ताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर मेसर्स राजीव इंडेन ग्रामीण वितरक के प्रबंधक राजा बसाक ने उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस उपयोग के सुरक्षात्मक उपयोग को लेकर कई टिप्स दिए।

उन्होंने बताया कि गैस चूल्हा को हमेशा सिलेंडर से कम से कम एक से डेढ़ फीट ऊपर रखें,सिलेंडर एवं चूल्हा को खिड़की वाला कमरा में रखें,प्रयोग के बाद रेगुलेटर को बंद करके रखें, लीकेज का समस्या आने पर तुरंत एजेंसी के प्रतिनिधी से संपर्क करें अथवा 1906 में डायल करें।

प्रबंधक राजा बसाक ने उपभोक्ताओं को‌ बताया कि अब 10 किलो का भी सिलेंडर आ गाया है जो सुरक्षा के दृष्टिकोण काफी बेहतर है। इंडेन गैस कंपनी ने लोगो के सहूलियत के लिए 5 किलो का छोटू सिलेंडर भी उपलब्ध कराया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई