किशनगंज /सागर चन्द्रा
रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने 200 एम एल शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दालकोला की दिशा से आ रही डब्ल्यू बी 74 एएस 5107 नंबर की मारूति डिजायर कार की तलाशी के दौरान शराब बरामद किया गया। जप्त शराब को पानी की बोतल में भरकर सीट के नीचे छिपा कर रखा गया था। लेकिन टीम की पैनी नजर से बच ना सका।
शराब बरामद होते ही सिलीगुड़ी लेक टाउन निवासी सुब्रतो हलदार और दिलीप भगत को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर रविवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।


Author: News Lemonchoose
Post Views: 146