किशनगंज :उत्पाद विभाग की टीम ने दो शराब धंधेबाज सहित तीन को गिरफ्तार कर भेजा जेल

SHARE:

दूसरी बार शराब पीने के आरोपी को भेजा गया जेल

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की खेप के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। बहादुरगंज थाना क्षेत्र के गुणा चौरासी गांव के समीप बीआर 37 एक्स 6724 नंबर की हीरो पैशन बाइक की तलाशी में 5.880 लीटर विदेशी शराब बरामद होते ही बिरनिया निवासी शमशाद आलम और पलासमनी निवासी मोहन लाल बोसाक को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर रविवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इसके साथ ही गलगलिया चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया। जांच में आरोपी राजेश कुमार तिवारी , पिपरीथान निवासी के द्वारा दोबारा शराब पीने के आरोप में पकड़े जाने की पुष्टि होते ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई