
किशनगंज /सागर चन्द्रा
मुख्यालय के निर्देश पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने 12 पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी बंगाल में शराब का सेवन कर जिले में प्रवेश कर रहा था। लेकिन रामपुर चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने चेकिंग के दौरान चाकुलिया निवासी रामाशीष कुमार, सुनील कुमार, कृष्णा कुमार सिंह, गंगारामपुर निवासी हतीम अली, लहरा फुलवारी निवासी कमल महतो, बारहघरिया कदमरसूल निवासी अनवर आलम, पुर्णिया निवासी निजामुद्दीन, कृष्णानगर नदिया निवासी मृगंगा साहा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि गलगलिया चेकपोस्ट चेकिंग कर रही टीम ने अलीगंज यूपी निवासी आशीष कुमार, खोड़ीबाड़ी निवासी अनंत विश्वास, मुजफ्फरपुर निवासी सुबोध कुमार और मुंशीभिट्टा ठाकुरगंज निवासी सहादुर रहमान को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर आरोपियों के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हो गई। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शुक्रवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
धनबाद निवासी रामगोपाल शर्मा, ग्वालपोखर निवासी सहदेव सिंह व गोपाल सिंह के साथ साथ दरभंगा निवासी रामप्रकाश सादा और जनताहाट निवासी परी पाहन को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर सभी आरोपियों के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हो गई। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर गुरुवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


























